Australia wicketkeeper Alyssa Healy breaks MS Dhoni’s wicketkeeping record in T20I | Oneindia Sports

2020-09-27 46


Australia wicketkeeper Alyssa Healy went past MS Dhoni's tally of 91 dismissals to become the most successful wicketkeeper in T20 internationals on Saturday in their Brisbane fixture against New Zealand women.MS Dhoni had held the record with 57 catches and 34 stumpings in 98 matches. Healy, who was involved in a stumping and a catch during the 2nd T20I, now has 92 dismissals in 114 matches.

महिला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गईं। उन्होंने यह उपलब्धी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी 20 मैच में हासिल की। इस मैच में ऑस्टेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम को आठ विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की पारी 19.2 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई। ऑस्टेलिया ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हिली ने इस मैच में एक कैच लिया और एक स्टंप किया।

#AlyssaHealy #MSDhoni #wicketkeeping